Ramadan 2022: The holy month of Ramadan is about to begin. It is the ninth month of the Islamic calendar, which is considered the holiest month. In this, fasting is kept for 29 to 30 days and it ends with Eid-ul-Fitr. The role of the moon is important in the month of Ramadan. Ramadan fasting is kept from the next day on which the moon is seen in the night. According to Islamic beliefs, it was in this holy month that the first verses of the Qur'an were received from Allah by the Prophet Muhammad, due to which fasting is kept in this entire month of Ramadan. In fasting, God is worshiped by staying hungry and thirsty throughout the day. In the evening they sit together and do iftar. At that time, they break the fast by eating dates. Let us know when is Ramadan (Ramadan 2022 Date India) this year and when will Roza be kept?
Ramadan 2022: रमजान का पवित्र महीना प्रारंभ होने वाला है. यह इस्लामी कैलेंडर का नौवां माह है, जिसे सबससे पवित्र माह माना जाता है. इसमें 29 से 30 दिन तक रोजा रखा जाता है और ईद-उल-फितर के साथ इसका समापन होता है. रमजान माह में चांद की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. जिस दिन रात में चांद दिखता है, उसके अगले दिन से रमजान का रोजा रखा जाता है. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, इस पवित्र माह में ही अल्लाह से पैगंबर मोहम्मद साहब को कुरान की पहली आयतें मिली थीं, इस वजह से इस पूरे माह रमजान में रोजा रखा जाता है. रोजा में पूरे दिन भूखे-प्यासे रहकर खुदा की इबादत की जाती है. शाम को एक साथ बैठकर इफ्तार करते हैं. उस समय खजूर खाकर रोजा खोलते हैं. आइए जानते हैं कि इस साल रमजान कब (Ramadan 2022 Date India) है और रोजा (Ramadan Roza) कब से रखा जाएगा ?
#Ramadan2022DateInIndia